लखनऊ, जनवरी 10 -- निगोहां। मोहनलालगंज के मऊ गांव के बाहर स्थित बड़े तालाब पर शनिवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने पानी किनारे एक विशालकाय अजगर को रेंगते हुए देखा। दस फुट लंबे अजगर को देखकर ग्रामीणों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने वन विभाग को सूचना दी। वन कर्मियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया। वन विभाग टीम के अनुसार अजगर पूरी तरह स्वस्थ है और उसे सुरक्षित स्थान पर ले छोड़ दिया गया है। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि जंगली जानवर दिखने पर तुरंत सूचना दें और खुद से किसी भी प्रकार की कार्रवाई न करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...