मऊ, सितम्बर 3 -- मऊ। आगामी दिनों में दशहरा, दीवाली और छठ त्योहारों को लेकर रेलवे ने अतिरिक्त व्यवस्था की है। ट्रेन 05064/05063 मऊ-कोलकाता-मऊ साप्ताहिक त्योहार विशेष गाड़ी का संचालन मऊ से 24 सितंबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को और कोलकाता से 25 सितंबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को आठ फेरों के लिए किया जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 05064 मऊ-कोलकाता साप्ताहिक त्योहार विशेष गाड़ी 24 सितंबर दिन बुधवार को मऊ से 13.30 बजे प्रस्थान कर, बेल्थरा रोड़ से 14.22 बजे, सलेमपुर से 14.55 बजे,भटनी से 15.12 बजे भाटपाररानी से 15.27 बजे, मैरवा से 15.45 बजे, सीवान से 16.10 बजे, एकमा से 16.32 बजे, छपरा से 17.15 बजे, दिघवाड़ा से 17.50 बजे, सोनपुर से 18.30 बजे, हाजीपुर से 18.45 बजे, समस्तीपुर से 19....