जौनपुर, जनवरी 28 -- गौराबादशाहपुर। कस्बा स्थित ग्रामोदय इंटर कालेज के पास ग्राउंड पर आयोजित जीपीएल कप क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मऊ ने गाजीपुर को पराजित कर जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गाजीपुर की टीम ने छह ओवर में 50 रन बनाया। जवाब में खेलने उतरी मऊ की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर तीसरे ओवर में ही मैच जीत लिया। मऊ की तरफ से आईपीएल खिलाड़ी कामरान खान ने 25 रन देकर तीन विकेट लिया। रिंकू यादव ने 35 रन बनाया। फाइनल मैच में मैन आफ द मैच सनी यादव और मैन आफ द सीरीज रिंकू यादव रहे। अम्पायर संजय सोनकर व रवि मिश्रा रहे। कमेंट्री शाह अफगन, तालिब व धनजंय राय व अर्जुन ने की। स्कोरर अबुजर रहे। विजेता और उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश सोनकर ने पुरस्कृत किया। आयोजक अतीक अहमद, वीरेंद्र जायसवाल, खलील अहमद अन्य ने सभी का...