जमशेदपुर, फरवरी 20 -- जमशेदपुर वन प्रमंडल और हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड की ओर 23 फरवरी को घाटशिला के मऊभंडार मे रन फॉर वन मैराथन का आयोजन किया जाएगा। डीएफओ सबा आलम अंसारी ने बताया कि मैराथन मऊभंडार स्थित एचसीएल फुटबॉल ग्राउंड से सुरदा क्रॉसिंग तक लगभग 10 किलोमीटर के रास्ते पर होगी। मैराथन सुबह 6 बजे शुरू होगी। इसमें 13 वर्ष और उससे ऊपर के लोग भाग ले सकेंगे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को वन और वन्य जीवों के संरक्षण के प्रति जागरुक करना है। डीएफओ ने बताया कि प्रथम स्थान हासिल करने वाले धावक को 51 हजा रुपये, दूसरे को 21 हजार, तीसरे को 11 हजार और चौथे व पांचवें स्थान आने वाले को 5100-5100 रुपये प्रति धावको को नगद राशि से सम्मानित किया जाएगा। यही राशि महिला वर्ग में भी तय की गई है। इनमें पांच महिला धावकों को इतनी ही राशि से सम्मानित कि...