गंगापार, मई 7 -- मऊआइमा, हिन्दुस्तान संवाद। भारतीय जनता पार्टी द्वारा गंगापार क्षेत्र में संगठन को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से लगातार सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को ग्राम सभा जमखुरी में एक भव्य सदस्यता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व भाजपा गंगापार की जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने किया। कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर पार्टी की विचारधारा के प्रति आस्था व्यक्त की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निर्मला पासवान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो सर्वसमाज के हितों की रक्षा करती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ गांव-गरीब तक पहुंच रहा है, जिससे आमजन पार्टी से जुड़ने को प्रेरित हो रहा है। कार्यक्रम में संजय पासी, ओमप्रकाश पासी...