गंगापार, नवम्बर 19 -- बाजार से सामान लेकर घर लौट रहे युवक को हाईवे पर प्रयागराज की ओर से आ रही पिकअप ने कुचल दिया। इससे युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मऊआइमा के ग्राम सराय अलाउद्दीन उर्फ जोगापुर निवासी 30 वर्षीय टोछू उर्फ राम मिलन पुत्र रामलाल मंगलवार देर रात घरेलू सामान लेने के लिए पैदल थाना पडाव गया था। वापसी के दौरान घर से थोड़ी दूर था तभी प्रयागराज की ओर से आ रही तेज गति से पिकअप ने छोटू उर्फ राम मिलन को कुचल दिया और प्रतापगढ़ की ओर भाग गया। मौके पर ही राम मिलन की मौत हो गई। इसकी सूचना परिजनों को हुई तो घर में कोहराम मच गया। छोटू चार भाईयों और दो बहनों में सबसे छोटा था। उसके दो पुत्र समर और शौर्य हैं। पत्नी गीता देवी तथा भाई बहनों का रो-रोकर बुरा...