गंगापार, नवम्बर 20 -- ब्लॉक संसाधन केंद्र में 19 और 20 नवंबर को डायट प्रयागराज के निर्देशन में नवाचार एवं नॉलेज शेयरिंग कार्यशाला आयोजित हुई। खंड शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार त्रिपाठी और डायट मेंटर राजेश पांडे ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने टीएलएम, मॉडल, गतिविधियों और पीपीटी के माध्यम से अपने नवाचार प्रस्तुत किए। मूल्यांकन में मऊआइमा न्याय पंचायत प्रथम, अब्दालपुर खास द्वितीय और टीटी अब्दालपुर तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम में एआरपी टीम, शिक्षक संकुल और अनेक एनपीआरसी से आए शिक्षक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...