गंगापार, सितम्बर 15 -- तिलई बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। मऊआइमा के ग्राम धरौता निवासी 35 वर्षीय रामआसरे सरोज आरपीएफ छत्तीसगढ़ के विलासपुर में तैनात थे। बताया गया है रविवार को बाइक से रामआसरे कहीं जा रहे थे। जहां चार पहिया वाहन ने कुचल दिया। जिससे रामआसरे की मौके पर मौत हो गई। सोमवार को घर पर सूचना आने पर कोहराम मच गया। मृतक के एक पुत्र एक पुत्री तथा पत्नी श्रेया सरोज हैं। माता अमरावती समेत परिवार का रो रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...