गंगापार, जून 23 -- मऊआइमा विकास खंड के शहबाजपुर सकरामऊ निवासी अमन सिंह यादव ने 23वीं नेशनल जूनियर फेडरेशन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। रविवार को प्रयागराज स्थित मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में अमन ने पोल वॉल्ट में 4.60 मीटर की छलांग लगाकर मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। अमन की इस उपलब्धि से उनके परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। पिता पृथ्वीपाल यादव और माता उर्मिला देवी ने इसे गर्व का पल बताया। अमन ने अपनी सफलता का श्रेय भोपाल स्थित तात्या टोपे स्टेडियम टीटी नगर में नियुक्त अंतरराष्ट्रीय पोल वॉल्ट कोच घनश्याम यादव को दिया। अमन को बधाई देने वालों में सांसद दीपक पटेल, विधायक गीता शास्त्री, पूर्व सांसद केसरी देवी पटेल व धर्मराज सिंह, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, ...