रिषिकेष, अप्रैल 4 -- संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति ने राज्य सरकार को मई की शुरूआत में पंचायत चुनाव नहीं कराने की मांग की है। समिति की मानें तो इससे चारधाम यात्रा पूरी तरह से प्रभावित होगी। तीर्थदर्शन को पहुंचने वाले यात्रियों को भी फजीहत झेलनी पड़ेगी। उन्होंने चुनाव को जून में संपन्न कराने की मांग की है। समिति ने यात्रा पर निर्भर परिवहन कारोबारियों के हितों की रक्षा के लिए प्रभावी कदम उठाने की भी गुहार लगाई है। शुक्रवार को संयुक्त यात्रा बस ट्रांजिट कंपाउंड स्थित प्रेस क्लब में समिति अध्यक्ष भूपाल सिंह नेगी ने वार्ता की। कहा कि मई के दूसरे सप्ताह में पंचायत चुनाव होने की संभावना है। चुनाव से चारधाम यात्रा में परिवहन व्यवस्थाओं के प्रभावित होने की आशंका है। उन्होंने बाहरी राज्यों के वाहनों के हरिद्वार व ऋषिकेश से तीर्थयात्री को धामो...