नई दिल्ली, जून 12 -- महिंद्रा की 7-सीटर मराजो MPV की सेल्स बुरी तरह डाउन है। इसके बाद भी कंपनी इसकी सेल को बढ़ाने की कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। दरअसल, कंपनी इस कार पर इस जून में 52,500 रुपए का बड़ा डिस्काउंट दे रही है। कंपनी इसके सभी वैरिएंट, M2, M4+ और M6+ पर 52,500 रुपए का कैश डिस्काउंट दे रही है। इसके साथ, ग्राहकों को 20,000 रुपए की एक्सेसरीज किट भी फ्री दे रही है। मराजो की एक्स-शोरूम कीमतें 14.59 लाख रुपए से 17 लाख रुपए तक है। इसे 6 या 7-सीट ऑप्शन में खरीद सकते हैं। मराजो की 6 महीने की सेल्समहिंद्रा मराजो की इस साल की सेल्स की बात करें तो जनवरी में इसका खाता तक नहीं खुला था, यानी इसकी सेल्स 00 यूनिट की रही थी। वहीं, फरवरी में इसकी 17 यूनिट बिकी थीं। मार्च में ये आंकड़ा घटकर 10 यूनिट पर आ गया। जबकि, अप्रैल में इसकी सेल्स घटकर 6 यूनिट प...