प्रयागराज, अप्रैल 29 -- मजदूर दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी कर्मचारी व श्रमिक संगठनों ने तेज कर दी है। सीटू की ओर से सुभाष चौराहे से शाम चार बजे रैली निकाली जाएगी। सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस 'सीटू के राष्ट्रीय सचिव केएन उमेश इसे संबोधित करेंगे। मई दिवस समारोह समिति के सदस्य अविनाश कुमार मिश्र ने बताया कि अनेक संगठन अपने-अपने झंडे बैनर के साथ शामिल होंगे। इसकी तैयारियों को लेकर सीटू सदस्यों ने संगठनों के साथ बैठक की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...