पलामू, नवम्बर 21 -- सतबरवा। प्रखंड के बारी पंचायत में शुक्रवार को शिविर लगाकर सेवा अधिकार सप्ताह की शुरुआत की गई। 28 नवंबर तक प्रखंड के 10 पंचायत में कार्यक्रम किया जाएगा। मईया सम्मान तथा अबुआ आवास योजना का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं होने से कई लाभार्थी फॉर्म जमा करके निराश लौट गए। एपीओ अनुप्रिया कुमारी, जिला पार्षद सदस्य सुधा कुमारी, बीडीओ, एमओ, बीएओ संतोष कुमार, बीपीओ आरजू तमन्ना, सीआई अनीश सिंह, मुखिया निरोत्तमा कुमारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुखिया की अध्यक्षता तथा बीएसओ अरविंद कुमार के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में बीडीओ कृष्ण मुरारी तिर्की ने बताया कि राजस्व के स्टॉल पर जमीन संबंधी ऑनलाइन, जाति, आय और स्थानीय का निष्पादन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...