शामली, दिसम्बर 9 -- मंसूरा क्षेत्र में हो रही गौकशी की घटनाओं के खिलाफ बजरंग दल ने जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह के नाम एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा। संगठन ने स्पष्ट कहा कि गौकशी किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और समाज में तनाव फैलाने वाली ऐसी घटनाओं पर तुरंत और कड़ी कार्रवाई आवश्यक है। मंगलवार को बजरंग दल ने हाल ही में पुलिस द्वारा गौकशों पर की गई सख्त कार्रवाई की खुलकर सराहना करते हुए इसे कानून-व्यवस्था कायम रखने की दिशा में बड़ा सकारात्मक कदम बताया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि पुलिस की मुस्तैदी से लोगों का भरोसा और मजबूत हुआ है। कोतवाली प्रभारी विरेन्द्र कसाना को ज्ञापन सौंपने के दौरान बड़ी संख्या में बजरंग दल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने प्रशासन से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने, संदिग्ध गतिव...