मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 12 -- मंसूरपुर स्थित सर शादी लाल डिस्टिलरी मंसूरपुर के कर्मचारियों एवं यूनियन से जुड़े पदाधिकारियों ने बकाया वेतन सहित विभिन्न समस्याओं का निराकरण को लेकर जिला मुख्यालय पर टिकैत चौक के पास डिस्टिलरी के निदेशकों के घर के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी लीवर की बीमारी से ग्रसित डिस्टिलरी कर्मी कृष्णपाल को भी एंबुलेंस लेकर धरना स्थल पर पहुंचे थे। कर्मियों द्वारा धरना की सूचना मिलने से डिस्टिलरी के अधिकारियों व पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप सा मच गया। धरनारत यूनियन के पदाधिकारी श्यामपाल सिंह चौहान ने बताया कि डिस्टिलरी के मालिक प्रभात स्वरूप और गोविंद स्वरूप पर कर्मचारियों का वेतन एवं ग्रेच्युटी के मद में करोड़ों रुपये बकाया है। पिछले काफी समय से डिस्टिलरी बंद हैं। ऐसे में जहां डिस्टिलरी कर्मचारी बेरोजगारी के हालत में...