बेगुसराय, अगस्त 11 -- मंसूरचक। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम के तहत सोमवार को स्वास्थ्य केन्द्र मंसूरचक में गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जांच शिविर में 50 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गयी। उक्त अभियान का नेतृत्व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. विनय कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक सौरभ सुमन व बीसीएम शुशील कुमार गुप्ता कर रहे थे। चिकित्सा प्रभारी ने कहा कि जांच के दौरान चार गर्भवती महिला एच.आर.पी. की रोगी पायी गयी हैं। मौके पर एएनएम चैताली गुप्ता, रश्मि कुमारी आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...