बेगुसराय, जनवरी 30 -- मंसूरचक,निज संवाददाता। प्रखंड के नर नारायण सिन्हा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंसूरचक में संकुल स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन गुरुवार को किया गया। मेला का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार राय आदि ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान के साथ किया। मौके पर एचएम अशर्फी पासवान ने कहा कि शिक्षकों में प्रतिभा की कमी नहीं है जो आज इस टीएलएम मेला में देखने को मिल रही है। शिक्षक अंकित सिंह, चन्द्रजीत यादव, ऋचा कुमारी, मो.कैसर अंसारी, अशर्फी पासवान ने आकर्षक टीएलएम बनाकर प्रस्तुत किया। दूसरी ओर उर्दू मध्य विद्यालय तेमुंहा के प्रधानाध्यापक डा.सुरेंद्र कुमार चौधरी, उच्च माध्यमिक विद्यालय छबिलापुर के प्रधानाध्यापक सह डीडीओ सह प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी के नेतृत्व में विद्यालय के शिक्षक -शिक्षिकाओं ने टीएलएम क...