बेगुसराय, नवम्बर 11 -- मंसूरचक। थाना क्षेत्र के एक गांव से एक लड़की का अपहरण कर लिया गया। लड़की के भाई ने थाने में मामला दर्ज कराकर बिरजू महतो के पुत्र नीतीश कुमार सहित पांच पर बहला फुसलाकर शादी की नीयत से अपहरण करने का आरोप लगाया है। कहा है कि 3 नवंबर को करीब 11:00 बजे मेरी बहन को बिरजू महतो की मां घर से बुलाकर दलसिंहसराय घूमने ले गयी थी। शाम तक जब मेरी बहन नहीं आई तो काफी खोजबीन के बाद मंसूरचक थाना में सूचना दर्ज करायी। थानाध्यक्ष गोविंद कुमार पाण्डेय ने बताया कि मामला दर्ज कर लड़की को बरामद करने के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने शीघ्र ही लड़की को बरामद करने की बात भी कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...