बेगुसराय, नवम्बर 24 -- मंसूरचक। थाना क्षेत्र के पुरानी चक गांव में रविवार रात करीब 11:00 बजे मोहित राउत के फूस व कर्कट के बने घर में आग लगने से हजारों की संपत्ति जल गई। हल्ला होने पर ग्रामीणों के अथक प्रयास के बावजूद घर जलकर राख हो गया। पीड़ित मोहित राउत ने बताया कि नित्य की तरह मैं अपने बगल बाले घर में सोया हुआ था। रात को एकाएक आग की लपटें उठने लगीं तो देखने पर हल्ला किया। जब तक ग्रामीण आये तब तक घर जलकर स्वाहा हो गया था। उन्होंने नकदी, कपड़ा, अनाज सहित करीब एक लाख की संपत्ति के नुकसान की बात कही है। समाचार प्रेषण तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...