बेगुसराय, मई 9 -- मंसूरचक। थाना क्षेत्र के बाजोपुर गांव स्थित आरबीआई चिमनी के निकट गड्ढे के पास शुक्रवार को अज्ञात 60 वर्षीय वृद्ध का शव बरामद। घटना के संबंध में प्रभारी थानाध्यक्षा कविता कुमारी ने बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली कि उसे चिमनी के बगल में स्थित गड्ढे के पास एक शव पड़ा है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर अंत्य्परीक्षण को बेगूसराय भेज दिया। उन्होंने बताया कि प्रथम दृश्या देखने से मृतक विक्षिप्त व्यक्ति लगता है। रात के अंधेरे में गड्ढे में गिर जाने के कारण डूबने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है। समाचार प्रेषण तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...