बेगुसराय, जुलाई 25 -- मंसूरचक। प्रखंड संसाधन केंद्र में विद्यालय में छुट्टी होने के बाद प्रखंड क्षेत्र के सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक को आमंत्रित कर प्रखंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार राय ने शुक्रवार को टैब का वितरण किया। बीईओ ने बताया कि स्कूल में बच्चों गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए सरकार दृढ़ संकल्पित है। अब विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षक स्कूल को बेहतर ढंग से सजाते हुए बच्चों के बीच पूरी ईमानदारी के साथ शिक्षा रुपी ज्ञान का प्रकाश देते रहें। सरकार व विभाग की ओर से उनकी हर असुविधा को ध्यान में रखते हुए समाधान किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...