बेगुसराय, नवम्बर 25 -- मंसूरचक, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के समसा चौक के पूर्वी छोर पर स्थित बिट्टू किराना स्टोर्स में सोमवार की रात करीब 10 बजे नकाबपोश अपराधी दुकान पर पहुंचे और पिस्तौल की नोंक पर दुकानदार से मारपीट कर रुपये की मांग करने लगे। इसी बीच दुकान के कर्मचारी ने दुकान का शटर गिरा दिया। यह देख नकाबपोश अपराधी पिस्तौल-गोली वहीं छोड़कर फरार हो गये। घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार बिट्टू कुमार ने बताया कि नित्य की तरह वह अपनी दुकान बढ़ा रहे थे। इसी बीच तीन नकाबपोश दुकान पर आ धमक और मारपीट कर गल्ला से रुपए निकालने की कोशिश करने लगे। इसी बीच दुकान के स्टाफ द्वारा शटर गिरा दिये जाने पर वे लोग पिस्टल-गोली छोड़कर फरार हो गये। इस घटना की सूचना प्रभारी थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार को दी तो वह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पिस्तौल-गोली...