बेगुसराय, सितम्बर 8 -- मंसूरचक। थाना क्षेत्र की मंसूरचक पंचायत के वार्ड संख्या 14 निवासी श्रवण दास की 10 वर्षीया पुत्री चांदनी कुमारी की मौत बिजली पोल से करंट लगने से रविवार की रात करीब 11 बजे हो गयी। पीड़ित परिवार ने बताया कि चांदनी खाना खाकर घर के पास घूम रही थी। उसी दौरान करंट प्रवाहित बिजली के पोल में अचानक सट जाने से करंट लग गया। घरवाले उसे उपचार के लिए मंसूरचक अस्पताल ले जाने लगे लेकिन चांदनी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष गोविंद कुमार पाण्डेय ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...