गया, जुलाई 8 -- गुरुआ प्रखंड के एरुर गांव में मंगलवार को बजरंगबली मंदिर स्थापना को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। गांव के शिक्षक रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि मंदिर निर्माण की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की गई। कलश यात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। श्रद्धालु मंदिर स्थल से कलश लेकर दुर्वासा नगर भूरहा पहुंचे और जल भरकर पुनः गांव लौटे। कलश स्थापना के बाद प्रसाद वितरण किया गया। मौके पर कामेश्वर यादव, अजित प्रसाद, पुजारी कौशलेंद्र मिश्रा, आचार्य रंजीत मिश्रा सहित कई श्रद्धालु उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...