रामपुर, मई 21 -- पटवाई। क्षेत्र के नरखेडी में मिलक मार्ग स्थित माता के मंदिर से सोलर पैनल चोरी हो गए। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। नरखेड़ा निवासी दलजीत सिंह ने शेरावाली मंदिर में लगभग एक साल पहले सोलर प्लेट लगाई थी। मंदिर की देखरेख भी दलजीत सिंह करते हैं। दलजीत ने बताया कि शनिवार रात को मंदिर से चोर 844 वाट की सोलर प्लेट चोरी करके ले गए हैं। सोलर प्लेट की कीमत 13 हजार रुपये है। थाना प्रभारी संदीप मिश्रा ने बताया कि घटना के बारे में थाने में प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है। चोर की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...