बदायूं, अगस्त 20 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव मदनजुड़ी में चोरों में ताला तोड़कर मंदिर से एक लाख का सामान और नगदी चोरी कर ली। मंदिर के पुजारी ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है। गांव मदनजुड़ी में भगवान भोलेनाथ का मंदिर है। सोमवार की रात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर दो पंखे, दानपात्र, तीस किलो वजन के घंटे, लाउडस्पीकर चोरी कर लिए। मंगलवार सुबह पुजारी बाबा हाक़िम सिंह ने मंदिर में आकर देखा तो ताला टूटा हुआ था और सामान गायब था। घटना की जानकारी होते ही गांव वाले भी आ गए। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। बाबा हाक़िम सिंह ने कोतवाली में तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...