हरदोई, अक्टूबर 29 -- बेहंदर। कासिमपुर में एक मंदिर से मां संतोषी की मूर्ति समेत तमाम सामान गांव का ही एक युवक गेट के ऊपर की जाली तोड़कर चोरी कर ले गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी मूर्ति समेत सारा सामान बरामद कर लिया। मंगलवार को आरोपी को जेल भेज दिया है। कासिमपुर थाना व गांव निवासी सन्नो ने सोमवार को कासिमपुर थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया था। बताया कि गांव का निवासी मुरारी ने मां संतोषी के मंदिर से गेट के ऊपर लगी जाली तोड़कर मूर्ति, आसन, खड़ाऊं, झूले समेत तमाम सामान चोरी कर लिया है। कासिमपुर एसओ अखिलेश कुमार ने सक्रियता दिखाते हुए एसआई प्रदीप कुमार सिंह, रजत त्रिपाठी हेड कांस्टेबल जयकरन कुशवाहा व कांस्टेबल सुनील कुमार, मनीष पटेल, सुशील कुमार की एक टीम गठित कर मामले का खुलासा करने में लगा...