पलामू, जून 20 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि।शहर थाना क्षेत्र के नवकेतन सिनेमा हॉल के सामने शिव पंचमुखी हनुमान मंदिर से बुधवार के रात में मां दुर्गा के चांदी के मुकुट एवं सोने के नथिया की चोरी हो गई है। इस संबंध में मंदिर पुजारी पंपुकल शिव मंदिर रोड निवासी सोमनाथ पाठक ने शहर थाना में आवेदन दिया है। शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि दिये गए आवेदन के आलोक में घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की जा रही है। जांचोपरांत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मंदिर पुजारी सोमनाथ पाठक ने बताया कि प्रतिदिन की भांति बुधवार के देर शाम में मंदिर का गेट में ताला बंद कर घर चले गए थे। गुरुवार की सुबह में मंदिर खोलने पहुंचे तो मंदिर का गेट का ताला टूटा हुआ पाया बाद में अंदर जाकर देखें तो मां दुर्गा के चांदी के मुकुट एवं सोने की नथिया गायब था। बाद ...