बुलंदशहर, दिसम्बर 19 -- क्षेत्र के अरनिया मंसूरपुर में भगवान शिव समेत राधा कृष्ण का मंदिर है। गुरुवार की रात चोरों ने पांच पीतल के घंटे चोरी कर लिए। शुक्रवार की सुबह को जब ग्रामीण पूजा करने के लिए मंदिर पहुंचे, तो उन्हें घंटा चोरी होने की जानकारी हुई। ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर में कोई पुजारी नहीं रहता है। मंदिर के मुख्य गेट पर भी कोई ताला नहीं लगा हुआ है। ग्रामीणों ने फोन करके पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...