बांदा, अक्टूबर 11 -- बांदा। संवाददाता नरैनी में मंदिर के अंदर घुसे चोर हनुमान जी की मूर्ति का पीतल का गदा लेकर फरार हो गए। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के राजनगर मोहल्ला भजना पुरवा में हनुमान मंदिर है। गुरुवार की रात मंदिर में घुसे चोर पीतल का गदा लेकर फरार हो गए। सुबह रामधुन प्रभात फेरी के अध्यक्ष भईया राम सिंह, प्रबंधक ब्रजमोहन द्विवेदी, महामंत्री विंदा प्रसाद , शिव प्रसाद गुप्ता , भरत नामदेव प्रभात फेरी की शुरूआत करने के लिए मंदिर पहुंचे देखा तो गदा गायब था। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...