दरभंगा, सितम्बर 17 -- लहेरियासराय। थाना क्षेत्र के ऑफिसर कॉलोनी के शंभू नाथ महादेव मंदिर की दान पेटी चोरी हो गई। मामले को लेकर पुजारी अवधेश कुमार मिश्रा ने लहेरियासराय थाने में आवेदन दिया है। इसमें उन्होंने कहा है वे विगत मार्च से इस मंदिर में रोज सुबह-शाम पूजा-अर्चना करते हैं। मंगलवार की सुबह जब वे मंदिर की सफाई करने के लिए गए तो देखा कि बरामदे से दान पेटी गायब थी। इसकी सूचना उन्होंने कॉलोनी में रहने वाले लोगों को दी। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है, कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...