गढ़वा, जुलाई 9 -- रंका, प्रतिनिधि। थानांतर्गत पाल्हे गांव स्थित भलपहरी शिव मंदिर में रखे दान पेटी गायब हो गई। मामला प्रकाश में आने के बाद पुजारी ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर थाना में आवेदन दिया। पुजारी सुशील कुमार दुबे ने बताया कि मंगलवार की सुबह पूजा कर मंदिर में ताला बंद कर दिया था। शाम को पूजा के समय मंदिर गए तो देखा कि मंदिर का ताला टूटा हुआ है। वहीं अंदर रखी दान पेटी गायब थी। उसकी जगह पर एक धर्म विशेष की दानपेटी रखी हुई थी। थाना प्रभारी चेतन कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है। शरारती तत्वों के द्वारा यह किया गया होगा। उसकी जांच की जा रही है। उधर पाल्हे गांव के ग्रामीणों ने बैठक कर कहा कि आपसी भाइचारा बिगाड़ने के नियत से यह कार्य किया गया है। उसकी हमलोग निंदा करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...