रुडकी, अप्रैल 16 -- सुल्तानपुर के पश्चिम बहनी घाट स्थित पंचेलेश्वर महादेव मंदिर से अज्ञात युवक ने पांच अप्रैल को दानपात्र चोरी कर लिया था। पुलिस ने मंदिर के पुजारी नरेश महाराज की तहरीर पर आरोपी की पहचान कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हैं। चौकी प्रभारी सुल्तानपुर वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मंदिर के पुजारी ने दस अप्रैल को तहरीर देकर बताया था कि पांच अप्रैल को वह अपनी दवाई लेने के लिए हरिद्वार गए थे। उसी समय एक अज्ञात व्यक्ति ने मंदिर परिसर में लगे दानपात्र को चोरी कर लिया था। घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की पहचान कर निरंजनपुर निवासी मनोज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...