पाकुड़, सितम्बर 27 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी कॉलोनी स्थित बाबा जटाधारी मंदिर से त्रिशूल चोरी कर भाग रहे एक चोर को ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक गुरूवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि मंदिर से एक व्यक्ति त्रिशूल चोरी कर भाग गया। पुलिस ने इसकी सूचना संबंधित पदाधिकारी एसडीपीओ को दी और त्वरित कार्रवाई के लिए टीम गठित किया गया। नगर थाना की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से छापेमारी किया और व्यक्ति को त्रिशूल के साथ पकड़ लिया गया। मंदिर के सेवक रवींद्रनाथ चंद्र के लिखित आवेदन के आधार पर कांड संख्या 256/2025 दर्ज करते हुए छोटी अलीगंज निवासी राजू बेहड़ा को विधिवत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। छापेमारी दल में पुलिस इंस्पेक्टर सह नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार, अवर निरीक्षक बलवंत दुबे, अवर निरीक्षक दि...