पाकुड़, नवम्बर 18 -- महेशपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के गढ़बाड़ी गांव में बीते पांच अगस्त की रात्रि दो अलग-अलग नारायण मंदिर में हुई चोरी की घटना में शामिल अप्राथमिकी अभियुक्त थाना क्षेत्र के धर्मखापाड़ा गांव निवासी बाबू शेख को महेशपुर पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को आरोपित का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर पाकुड़ जेल भेज दिया गया। आरोपित चोरी की घटना का अंजाम देने के बाद बनारस भाग गया था। कुछ दिन पूर्व वह अपना घर लौटा था। उसके घर लौटते ही चोरी की घटना बढ़ गई थी। इसके बाद पुलिस ने घटना की गहनता से छानबीन करते हुए पाया कि बाबू शेख के आते ही चोरी की घटना बढ़ गई है। इसके बाद उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। थाना प्रभारी रवि शर्मा ने बताया कि आरोपित से पूछताछ के दौरान वह अपना जुर्म कबूल किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...