रुद्रपुर, सितम्बर 14 -- सितारगंज। शिव मंदिर बरुआबाग से दो बड़े घंटे व दो घंटियां चोरी हो गईं। सेवादार रामकुमार पुत्र नरदेव सिंह निवासी बरुआबाग ने शनिवार को पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सात सितंबर की सुबह मंदिर का गेट खोला तो मंदिर परिसर में टंगे दो बड़े घंटे व दो छोटी घंटिया गायब थीं। सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर दो चोर मंदिर परिसर में घुसकर घंटियां चोरी कर ले जाते दिखे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...