रुडकी, दिसम्बर 15 -- मंगलौर, संवाददाता। काली माता मंदिर से किसी ने घंटी चोरी कर ली। पुलिस ने तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सुनील वालिया निवासी किला लन्ढौरा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार देर शाम लंढौरा के काली माता मंदिर पर पुजारिन सुमन देवी और उनका भतीजा विशेष कुमार शाम की पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे थे। वहां पहुंचते ही उन्हें मंदिर के ताले टूटे हुए मिले। तभी मंदिर के अंदर से मोमिन उर्फ मोनू निवासी लंढौरा मंदिर की घंटी हाथ में लिए बाहर निकला। लोगों को आता देख आरोपी घबरा गया और मौके से फरार हो गया। पीड़ित ने पुलिस चौकी पहुंचकर चोरी की घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर नामजद आरोपी मोमिन के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...