मैनपुरी, जनवरी 29 -- थाना क्षेत्र के ग्राम जैली के हनुमान मंदिर से मंगलवार रात चोरों ने एक पीतल का घंटा चोरी कर लिया। घंटा चोरी होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है। ग्राम जैली निवासी राजीव कुमार पुत्र अमर सिंह ने थाने में तहरीर दी है। बताया कि मंगलवार रात चोरों ने हनुमान मंदिर से 12 किलो वजन का पीतल का घंटा चोरी कर लिया। बुधवार सुबह जब मंदिर की साफ-सफाई के लिए महंत गए तो घंटा चोरी होने की जानकारी हुई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी का सामान व तमंचा बरामद किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...