गाजीपुर, जून 23 -- रेवतीपुर। स्थानीय थाना से महज दो सौ मीटर दूर स्थित रघुनंदन ब्रह्म बाबा मन्दिर में से सोमवार को दिनदहाडे घंटा खोलते समय चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथ दबोच लिया। पुलिस को सुपुर्द कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष रमेश कुमार पटेल ने बताया कि पकड़े गये चोर से कड़ी पूछताछ जारी है। जल्द ही अन्य चोरियों का खुलासा हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...