सीवान, सितम्बर 15 -- हसनपुरा। एमएच नगर थाना रजनपुरा गांव के शिव मंदिर से घंटा की चोरी कर ले कर भागने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस मामले में मृत्युंजय कुमार यादव ने दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि गत एक सितंबर को एक बजे रात में गांव के शिव मन्दिर से बिलाउ बांसफोर और उपेंद्र बांसफोर मंदिर से घंटा चोरी कर भाग रहे थे। तभी ग्रामीणों द्वारा पकड़ने की कोशिश की गई लेकिन भाग निकले। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...