चंदौली, अप्रैल 30 -- धीना, हिन्दुस्तान संवाद। कंदवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा चिरईगांव में स्थित मां रेहड़ा भगवती मंदिर से बीते सोमवार की रात्रि में चोरों ने दो घंटा और सीसीटीवी कैमरे का डिजिटल वीडियो रिकार्डर (डीवीआर), पूजा का बर्तन सहित अन्य सामान चुरा लिया। घटना की जानकारी सुबह उस समय हुई जब ग्रामीण मंदिर में सफाई और पूजा अर्चना करने पहुंचे। मंदिर में चोरी की इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है। गांव वालों की सूचना पर पहुंची कंदवा पुलिस घटना के बाबत जानकारी ली और जांच में जुट गई है। कंदवा थाना प्रभारी दयाराम गौतम ने बताया मंदिर परिसर में चोरी की घटना करने जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...