हरदोई, जून 12 -- हरदोई। कोतवाली देहात पुलिस ने मंदिर में चोरी के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव मंगोलापुर निवासी सर्वेश ने तहरीर दी। बताया कि 10 जून को हरीराम पुत्र सुंदरलाल निवासी मंगोलापुर ने गांव के बाहर स्थित मंदिर से लोहे का गेट व घंटा चोरी कर लिए। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने घेराबंदी की। इस दौरान उप निरीक्षक रामजीत यादव, अजय चौधरी ने एक सिपाही की मदद से आरोपित हरीराम को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद से चोरी किया गया गेट व घंटा भी बरामद कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...