रुद्रपुर, नवम्बर 29 -- रुद्रपुर। प्रीत विहार फाजलपुर महरौला स्थित श्री सिद्धेश्वर नाथ शिव शक्ति मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने शनिवार को मेयर विकास शर्मा को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने मंदिर परिसर में फर्श निर्माण, प्रांगण सुधार और सौंदर्यीकरण सहित कई विकास कार्य नगर निगम से कराने की मांग रखी। मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि प्रीत विहार फाजलपुर महरौला का प्रमुख धार्मिक स्थल शिव शक्ति मंदिर क्षेत्र की आस्था का केंद्र है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई विकास कार्य जरूरी हैं। मेयर विकास शर्मा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि शिव शक्ति मंदिर से संबंधित सभी प्रस्तावों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही की जाएगी। ज्ञापन सौंपने वालों में त्रिलोचन सिंह, प्रदीप कुमार त्यागी, अखिल कुमार भटनागर, प्रवीन तिवारी सहित कई स्थानीय नागरिक शामिल र...