देवघर, सितम्बर 7 -- देवघर। शहर के व्यस्ततम चौक मंदिर मोड़ पर शनिवार की शाम करीब 6:30 बजे से 7:00 बजे तक भारी जाम की स्थिति बनी रही। हालांकि इस स्थान पर जाम नियंत्रण के लिए महिला पुलिस जवान तैनात थीं, लेकिन उनके उदासीन रवैये के कारण जाम की समस्या और भी गंभीर हो गई। जाम के दौरान न तो किसी प्रकार का ट्रैफिक नियंत्रण प्रयास देखा गया और न ही पुलिसकर्मियों की ओर से कोई पहल की गई। हालात यह हो गए कि जाम में फंसे वाहन चालकों को स्वयं अपनी गाड़ियों से उतरकर ट्रैफिक नियंत्रित करने में लगना पड़ा। यह स्थिति तब देखने को मिली जब पुलिस अधीक्षक द्वारा पूर्व में यह निर्देश जारी किया गया था कि शहर के प्रमुख चौकों-चौराहों पर ट्रैफिक नियंत्रण के लिए पुलिस बल की तैनाती की जाए। इसके बावजूद मंदिर मोड़ जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में अराजक ट्रैफिक व्यवस्था ने प्रशास...