अलीगढ़, सितम्बर 1 -- अलीगढ़। दोपहर में श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन खंडेलवाल मंदिर पंचायत में श्री शांतिनाथ विधान करने का सौभाग्य जगवीर किशोर जैन पूर्व एमएलसी, राजीव जैन, संजय जैन परिवार एवं राजीव जैन पाटनी, सुरजीत जैन पाटनी परिवार को मिला। शाम को आरती एवं स्वाध्याय, प्रवचन एवं गंगेरवाल जैन सभा एवं महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में धार्मिक संगीतमय हाऊजी खेल कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य विद्यासागर मुनिराज के चित्र पर मुख्य अतिथि नगर आयुक्त प्रेमप्रकाश मीणा, दीपाली भार्गव सचिव एडीए, सुमित सर्राफ प्रबंध निदेशक शेखर सर्राफ मेमोरियल हॉस्पिटल एवं मयंक जैन, तरुण जैन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। संस्था द्वारा संजय जैन को सेवानिवृत सहायक अभियंता पद से एवं मयंक जैन को गोल्ड मेडलिस्ट आईआईटी से पीएचडी में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने ...