उरई, नवम्बर 30 -- कालपी। मां बनखंडी देवी शक्तिपीठ के परिसर में निर्धन असहाय को एक छोटे से प्रयास के रूप में एक कंबल एक थाली के वितरण का कार्य महामंडलेश्वर जमुना दास जी महाराज के संरक्षण में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपजिला अधिकारी कालपी व पुलिस उपाधीक्षक कालपी तथा विशेष अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि आशीष चतुर्वेदी उपस्थित रहे। यह आयोजन मां प्रसादम सेवा न्यास के सौजन्य से महंत ऋषभ दास जी महाराज राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्म रक्षा दल के प्रयास से तथा शशिकांत सिंह चौहान (कल्लू ठाकुर )कुलदीप शर्मा, सुबोध द्विवेदी भारत सिंह यादव,कल्लू सोनी, अभिषेक गुप्ता, ऋषि पुरवार,धर्मेंद्र पाल, गुड्डू शुक्ला, देवेंद्र गुप्ता,धर्मेंद्र सिंह चौहान(राजा ढावा )आदि मां भक्तों के श्रम से आयोजित किया गया जिसमें 75 लाभार्थियों को कंबल थाली का लाभ दिया ...