बहराइच, जुलाई 7 -- तेजवापुर। फखरपुर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत राजा रेहुआ स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सागर नाथ मन्दिर में लगा इंडिया मार्का हैंडपंप आठ महीनों से खराब है। मन्दिर जल चढ़ाने आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है। यहां सोमवार को सैकड़ों की संख्या में लोग जल चढ़ाने आते हैं। अमावस्या, कजरी तीज, मकर संक्रान्ति जैसे विशेष पर्वों पर मेला भी लगता है। अनिरुद्ध सिंह, सत्यपाल सिंह, पुलान सिंह ने बताया कि हर वर्ष सावन में दूर दराज से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में भक्तगण भगवान भोलेनाथ के मन्दिर में जल चढ़ाने आते है। सावन शुरू होने वाला है। सभी ने हैंडपंप की मरम्मत कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...