धनबाद, जनवरी 28 -- गोविंदपुर, प्रतिनिधि। गोविंदपुर छठ तालाब स्थित शिव शक्ति हनुमान मंदिर में सोमवार दिनदहाड़े चोरी हो गई। मंदिर से जुड़े राजेंद्र बंसल ने बताया कि सोमवार दोपहर मंदिर में रखी दानपेटी का ताला तोड़कर अज्ञात अपराधियों ने सारी राशि गायब कर दी। श्रद्धालुओं ने बताया कि इस घटना में आसपास के किशोरों का हाथ है। मंदिर में दो दानपेटी लगी हुई है, जो साल में एक बार खुलती है। इसके पहले ही चोरों ने एक दानपेटी की राशि चुरा ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...