मेरठ, जून 12 -- सदर तिलक पार्क स्थित साईं मंदिर में साईं बाबा की मूर्ति हटाकर खाटू श्याम की मूर्ति लगाने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया। विवाद बढ़ा तो मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों का शांत कराया। यहां मौजूद कमल चड्ढा ने कहा कि पिछले 20 साल से यहां साईं मंदिर है। साईं बाबा से लोगों की आस्था जुड़ी है। कुछ लोग मंदिर से साईं बाबा की मूर्ति हटाकर खाटू श्याम की मूर्ति लगाने का प्रयास कर रहे हैं। गुरुवार को मंदिर में बड़ी संख्या में साईं भक्त एकत्र हुए और दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान भारी संख्या में मंदिर में पुलिस फोर्स और एलआईयू तैनात की गई। साईं भक्तों के साथ स्थानीय लोग भी मंदिर परिसर में एकत्र हो गए। दूसरे पक्ष को समझाने का काफी प्रयास किया। देर शाम समझौता होने पर तय हुआ कि मंदिर में साईं बाबा की मूर्ति के साथ मंदिर में अलग ...