पौड़ी, फरवरी 8 -- पाबौ के चोपड़ियूं मंदिर के निर्मित मूल मंदिर में राम दरबार की नई मूर्तियों की स्थापना वैदिक मंत्रोच्चारण और ढोल नगाड़ों के साथ शुरू हो गई है। 12 फरवरी को मंदिर में शिव परिवार की मूर्ति गणेश और राम दरबार की मूर्तियां स्थापित की जाएंगी। मूर्तियों की स्थापना को लेकर शनिवार से हवन यज्ञ के साथ ही पूजा शुरू हो गई है। पूजा अनुष्ठान कार्यक्रम पांच दिन तक चलेगा। मंदिर में प्रतिदिन सुबह के समय मूल पाठ और दोपहर बाद हवन यज्ञ होगा। जिसकी पूर्णाहुति 12 फरवरी को होगी। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि तीन फुट ऊंची यह मूर्तियां संगमरमर से बनी है। जनकल्याण सामाजिक समिति के अध्यक्ष डा. शिवानंद नौटियाल और सुरेंद्र नौटियाल ने बताया कि क्षेत्र के कल्याण के लिए समिति द्वारा जटेश्वर मन्दिर में भी शिव पार्वती परिवार की मूर्ति का भव्य समारोह आयोजित कि...